#2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी हमेशा से आईपीएल में सबसे प्रसिद्ध टीम रही है जिसके विस्फोटक बल्लेबाज़ों ने चौकों-छक्कों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। हालांकि, यह टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी जीत नहीं पाई है लेकिन अगले साल होने वाले आईपीएल में कप्तान कोहली की यह टीम ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
आरसीबी के पास विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम और शिमरोन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं। इस बार की नीलामी में आरसीबी ने कोहली और डीविलियर्स पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए अपने निचले मध्य-क्रम को मजबूत करने पर ज़्यादा ध्यान दिया है।
इसके लिए उन्होंने गुरकीरत सिंह, मार्कस स्टोइनिस और शिवम दुबे जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में चुना है। यदि निचले क्रम के बल्लेबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो आरसीबी को रोकना लगभग नामुमकिन हो जायेगा क्योंकि कोहली और डीविलियर्स पहले से ही ज़बरदस्त फॉर्म में हैं।
टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व टिम साउदी, उमेश यादव और यजुवेंद्र चहल की लाजवाब तिकड़ी करेगी। वर्षों से आरसीबी के लिए लचर गेंदबाज़ी परेशानी का सबब रही है। लेकिन अब उनके पास गेंदबाज़ों के बेहतरीन विकल्प हैं जो उन्हें इस बार ख़िताब जिताने में अहम किरदार निभा सकते हैं।