#1. सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद हमेशा से सबसे मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण वाली टीमों में से एक रही है। यहां तक कि 2016 में उन्होंने अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही आईपीएल ख़िताब जीता था।
इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच एक अच्छा संतुलन देखने को मिलता है। आगामी आईपीएल में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन हैदराबाद की बल्लेबाज़ी का नेतृत्व करेंगे। मार्टिन गप्टिल बैकअप ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं। जबकि शाकिब-अल-हसन, मनीष पांडे और यूसुफ पठान मध्य क्रम को मजबूत करेंगे। इसके अलावा निचले मध्य-क्रम में दीपक हूडा और राशिद खान जैसे बड़े हिटर्स मौजूद हैं।
एसआरएच की गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, बिली स्टैनलेक, सिद्दार्थ कौल और खलील अहमद जैसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज हैं। इसके अलावा उनका स्पिन विभाग भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन की मौजूदगी में बहुत मजबूत हुआ है।
Get Cricket News In Hindi Here.