आईपीएल की बहुचर्चित टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन भी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार तीसरे सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। इससे पहले आरसीबी ने 2016 के फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें उसे डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइज़र्स हैदराबाद ने 7 रन से हराया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आखिरी मैच जीतकर अपना 2019 का सीजन समाप्त किया। अभी वो अंक तालिका में 7वें स्थान पर है लेकिन अगर किंग्स इलेवन पंजाब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह सीजन अंतिम स्थान पर रहकर समाप्त होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2008 में 8वें स्थान पर अपना सीजन समाप्त किया था, जबकि साल 2017 में उन्होंने 7वें स्थान पर रहकर सीजन समाप्त किया था।
आरसीबी के खराब प्रदर्शन का कारण उसका मध्यक्रम था जो लगभग फ्लॉप ही दिखा जिसके कारण टीम को बड़ा लक्ष्य स्थापित करने और बड़े लक्ष्य को हासिल करने में समस्या होती थी। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी खराब प्रदर्शन किया। हालांकि युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने इस सीजन काफी प्रभावित किया।
आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस सीजन अनसोल्ड रहे लेकिन अगर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा होना चाहिए था। उनके उपस्थिति से टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी।
#5. अनिकेत चौधरी:
बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। बैंगलोर ने उन्हें ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। अनिकेत चौधरी ने उस सीजन कुल 5 मैचों में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने 28.80 की औसत से 5 विकेट चटकाए थे। अनिकेत चौधरी को ज्यादा मौके न मिल पाने के कारण वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुछ अच्छा नहीं कर पाए। अनिकेत चौधरी ने कुल 44 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 21.88 की औसत से 54 विकेट चटकाए है। अनिकेत राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं