#4. टॉम करन:
सैम करन के बड़े भाई टॉम करन एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्हें पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया था। उन्होंने पिछले सीजन 5 मैचों में 19.66 की औसत से 6 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वे इस सीजन अनसोल्ड रहे। टॉम करन ने इस सीजन बिग बैश लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 19.85 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.65 की रही। टॉम करन अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा होते तो वे अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते थे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मजबूती प्रदान कर सकते थे।
#3. जेम्स फॉकनर:
अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर लगातार 2 वर्षों से अनसोल्ड रहे हैं। अगर फॉकनर बैंगलोर टीम का हिस्सा होते तो उनकी नए गेंदबाजी की समस्या का समाधान हो जाता, साथ ही जेम्स फॉकनर बल्लेबाजी भी कर सकते थे। जेम्स फॉकनर के नाम आईपीएल में 59 मैचों में 30.13 की औसत से 60 विकेट दर्ज हैं जबकि बल्लेबाजी में भी 21.08 की औसत से 527 रन दर्ज हैं जिसमें वे 20 बार नॉटआउट रहे हैं।
जेम्स फॉकनर के पास टी20 मैचों का बेहतर अनुभव है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों को मिलाकर कुल 211 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 250 विकेट चटकाए हैं जबकि 1848 रन भी बनाए हैं।