# 2. क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभालने के लिए एकदम सही विकल्प हैं। केकेआर के पूर्व गेंदबाज़ ने आईपीएल 2017 में असाधारण प्रदर्शन किया था और वह उस सीज़न में 8.77 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लेकर केकेआर के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे।
हालाँकि, उन्होंने महंगी दर से रन लुटाये हैं लेकिन फिर भी मैच के शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने की उनकी क्षमता को कमतर नहीं माना जा सकता। फिलहाल, मुंबई को ऐसे ही गेंदबाज़ की तलाश है जो विपक्षी टीम के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर सके और क्रिस इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।
ग़ौरतलब है कि क्रिस का आईपीएल सीज़न 2018 में आरसीबी के लिए खेलते हुए उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए थे।
इसके अलावा वह निम्न क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। टी-20 प्रारूप में उन्होंने अब तक 136.10 की स्ट्राइक रेट पर रन बनाए हैं और उनका सर्वोत्तम स्कोर 57 रहा है।