#3. श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)- (मैच-16, औसत- 30.87, रन- 463):
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार नेतृत्व की बदौलत ही उनकी टीम ने 6 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और दूसरे क्वालीफायर मुक़ाबले तक भी पहुंचे। श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कई बार अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। श्रेयस अय्यर ने इस सीजन 16 मैचों में 30.87 की औसत से 463 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
#4. ऋषभ पंत (मैच-16, औसत- 37.54, रन- 488):
दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस सीजन कई शानदार पारियाँ खेलकर अपने टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 78 रनों की तेज पारी खेलकर अपने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में भी सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों पर 49 रन बनाकर अपने टीम को जीत की स्थिति में लाकर खड़ा किया। ऋषभ पंत ने इन सीजन 16 मैचों में 37.54 की औसत से 488 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
#5. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)- ( मैच- 15, औसत- 83.20, रन- 416):
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और साथ ही उन्होंने अच्छी कप्तानी भी की है। उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन 15 मैचों में से 10 मैचों में जीत हासिल किया है। महेंद्र सिंह धोनी ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 83.20 की शानदार औसत से 4कुल 416 रन बनाए हैं।