#6. आंद्रे रसेल ( मैच-14, औसत- 56.66, स्ट्राइक रेट- 204.81, रन- 510, विकेट- 11):
कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इस सीजन बल्ले से और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने जितने भी मैचों में जीत हासिल किया उन सब में आंद्रे रसेल का बहुत बड़ा योगदान है। इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम आंद्रे रसेल पर ही निर्भर दिखी। आंद्रे रसेल ने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचोंके 56.66 की औसत एवं 204.81 की शानदार स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं जबकि जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किया है।
#7. हार्दिक पांड्या (मैच- 16, औसत- 44.67, स्ट्राइक रेट- 191.42, रन-402, विकेट- 14):
हार्दिक पांड्या ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी टीमों को परेशान किया है। हार्दिक पांड्या ने इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। हार्दिक पांड्या ने इस सीजन 16 मैचों में 44.67 की औसत और 191.42 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 27.6 की औसत से 14 विकेट भी चटकाए हैं।