#8. श्रेयस गोपाल (मैच-14, विकेट- 20, औसत- 17.35, इकोनॉमी- 7.22):
श्रेयस गोपाल ने इस सीजन अपने गेंदबाजी पर सबको प्रभावित किया। उन्होंने इस सीजन दो बार एबी डीविलियर्स और विराट कोहली को आउट किया। श्रेयस गोपाल ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 ओवरों के मैच में हैट्रिक लिया था जिसमें उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर क्रमशः विराट कोहली एबी डी विलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजा था। श्रेयस गोपाल इस सीजन 14 मैचों में हिस्सा लेते हुए 17.35 की औसत से 20 विकेट चटकाए जबकि उनकी इकोनामी 7.22 की रही।
#9. कगिसो रबाडा (मैच- 12, विकेट-25, औसत-14.72, इकोनॉमी- 7.82):
दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस साल पर्पल कैप विजेता बनने की रेस में सबसे आगे थे लेकिन इमरान ताहिर में फाइनल मैच में 2 विकेट लेकर उनसे आगे हो गए और पर्पल कैप विजेता बन गए। रबाडा ने इस साल डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में हिस्सा लेते हुए 14.72 की औसत से 25 विकेट चटकाए जबकि उनकी इकोनामी 7.82 की रही।