#10. जसप्रीत बुमराह (मैच- 16, विकेट- 19, औसत-21.62, इकोनॉमी- 6.63):
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में भी मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 14 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए। मैन ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन कुल 16 मैचों में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने 21.62 की औसत से कुल 19 विकेट चटकाए इस दौरान उनकी इकोनामी 6.63 की रही।
#11. इमरान ताहिर (मैच- 17, विकेट- 26, औसत- 16.57, इकोनॉमी- 6.69):
40 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए। उन्होंने लगभग सभी मैचों में अपने टीम को कीमती विकेट चटकाकर दिए। उन्होंने इस सीजन बीच के ओवरों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजी को कमजोर करने का काम किया। इमरान ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों में 16.57 की औसत से 26 विकेट चटकाए जबकि उनकी इकोनॉमी 6.69 की रही। वे इस सीजन पर्पल कैप विजेता भी रहे।