गेंदबाज़ : युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ड्वेन ब्रावो और जसप्रीत बुमराह
केकेआर के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव और आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के रूप में अपनी जगह बनाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
कुलदीप यादव ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 31 मुकाबलों में 24.5 की औसत और 8.2 की इकॉनमी के साथ 35 विकेटें ली , जबकि युजवेंद्र चहल ने अपने 70 आईपीएल मुकाबलों में 23.56 की औसत और 7.7 की इकॉनमी के साथ 82 विकेट लिए हैं।
हैदराबाद की टीम को अगर कम स्कोर पर रोकना है, तो जसप्रीत बुमराह और ड्वेन ब्रावो जैसे तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
61 मुकाबलों में मुंबई के स्टार गेंदबाज़ बुमराह ने 28.2 की औसत और 7.79 की इकॉनमी से 63 विकेटें अपने नाम की है। वहीं दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो ने अपने 122 आईपीएल मुकाबलों में 23.9 की औसत और 8.4 की इकॉनमी से 136 विकेटें अपने नाम की है ।