इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात की जाए तो वो डिफेंडिंग चैंपियन हैं और इसी वजह से उनके हौसले काफी बुलंद होंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। शेन वॉटसन ने हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और एक बार फिर से सीएसके की टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी। इसके अलावा सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, सैम बिलिंग्स, फाफ डू प्लेसी और रविंद्र जडेजा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी सीएसके के पास हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं और इसका नजारा वो पिछले सीजन में दिखा चुके हैं। कुल मिलाकर देखें तो चेन्नई की टीम काफी जबरदस्त लग रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात की जाए तो टीम ने भले ही अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता हो लेकिन उनके पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। टीम के पास दुनिया के 2 सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डीविलियर्स हैं जो कि अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा मोईन अली और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के रूप में टीम के पास दो शानदार ऑलराउंडर हैं। वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शिमरोन हिटमायर भी इस सीजन आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। गेंदबाजी में हालांकि जरूर टीम थोड़ी कमजोर नजर आती है। लेकिन युजवेंद्र चहल और टिम साउदी के रूप में आरसीबी के पास दो अच्छे गेंदबाज हैं।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले पहले मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।