When the Delhi Capitals are doing everything to make sure they get a successful season, it's tragic to see the Kotla wicket letting them down repeatedly. Stroke players like Dhawan, Pant, Shaw & Iyer don't need this pitch!— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) April 18, 2019(दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन को सफल बनाने के लिए जब सबकुछ सही कर रही है, तो कोटला की विकेट उनको लगातार निराश कर रही है। धवन, शॉ, पंत और अय्यर जैसे बल्लेबाजों को इस तरह की पिच नहीं चाहिए)Very @mipaltan as the tournament progresses they start looking better and better. @DelhiCapitals will have to look into the middle order and lower middle order. Post Pant is a blank.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) April 18, 2019(टूर्नामेंट जैसे आगे बढ़ रहा है मुंबई इंडियंस और भी ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने मध्यक्रम और लोअर मिडिल ऑर्डर पर ज्यादा ध्यान देना होगा)MI taking rapid strides towards place in play-offs. But disappointing from Delhi. Quirky bowling tactics, too many runs conceded in last 3-4 overs and no clear strategy in run chase after fine start by Dhawan and Shaw.— Cricketwallah (@cricketwallah) April 18, 2019(मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि दिल्ली ने काफी निराश किया। अंतिम 3-4 ओवरों में काफी ज्यादा रन दे दिए। इसके अलावा धवन और शॉ की शानदार शुरुआत के बाद भी लक्ष्य का पीछा करते हुए रणनीति नजर नहीं आई)Whoever at @DelhiCapitals decided to start with Keemo Paul ahead of Sandeep Lamichhane on this track deserves a special award.#DCvMI— Nikhil Naz (@NikhilNaz) April 18, 2019(दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस पिच पर जिसने भी संदीप लामिचाने की जगह कीमो पॉल के साथ जाने का फैसला लिया, उसके एक खास अवॉर्ड मिलना चाहिए)Collapse for @DelhiCapitals today, Chahar well played buddy! These 2 point shall definitely cement the place further for MI.#DCvMI— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 18, 2019(दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई। चाहर ने शानदार प्रधर्शन किया। यह 2 पॉइंट मुंबई की स्थिति को और मजबूत करेगा।)Hardik Pandya's all-round form is going to be crucial in India's world cup campaign. He's the x - factor in almost every game. #VIVOIPL #DCvMI— Biswajit Patikar (@BiswajitPatika2) April 18, 2019(हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन वर्ल्डकप में भारत के लिए काफी महत्व होने वाला है। वो हर मैच में एक्स-फैक्टर साबित हो रहे हैं)Was worried and shocked when @ImRo45 decided to bat first. But dayum how we held it up. Amazing performance from the paltan. Can definitely see us winning the cup for the 4th time this year . Keep up @hardikpandya7 @krunalpandya24 @Jaspritbumrah93— Mahima Parmar 🌻🌻 (@sarcasticmaniac) April 18, 2019(रोहित शर्मा ने जब पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, तो थोड़ी चिंता हुईं। पलटन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसा लग रहा है कि इस साल वो चौथी बार कप पर कब्जा जरूर करेंगे।)Some Hard-Hit by Hardik Pandya and some good firki by Rahul Chahar takes Mumbai Indians to the 2nd position after a win by 40 runs against Delhi Capitals #DCvMI #MumbaiIndians #Malinga #Bumrah #Rohit #Hardik pic.twitter.com/dK3Qqqnp5a— Mohsin Aaby (@Beingmohsinp2) April 18, 2019(हार्दिक पांड्या की जबरदस्त हिंटिंग और राहुल चाहर की फिरकी ने मुंबई को दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है)The #DC management won't be too happy with this, 3 of the last 5 games are at home https://t.co/SGPRaIb30l— Deep Dasgupta (@DeepDasgupta7) April 18, 2019(दिल्ली कैपिटल्स का टीम मैनेजमेंट इससे ज्यादा खुश नहीं होंगे। उनके आखिरी 5 में 3 मैच अपने घर में ही हैं।)If the home pitch isn’t suiting your strengths, you’d blame the pitch or the team selection? For you should buy the horses keeping the course in mind. #DC #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 18, 2019(अगर घरेलू मैदान में विकेट आपका समर्थन नहीं कर रही है, तो आप पिच को दोष देंगे या फिर टीम के चयन को? आपके पास विकल्प तैयार होने चाहिए।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं