आईपीएल का 46 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जायेगा। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 मैच जीते हैं और इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक सिर्फ चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीता था। ऋषभ पंत और शिखर धवन का बल्ला जयपुर में जोरों से गरजा था। टीम के पास कगिसो रबाडा जैसा ब्रह्मास्त्र है जिसका अब तक कप्तान श्रेयस अय्यर ने सही उपयोग किया है। इसके अलावा टीम प्रबंधन कोटला की पिच पर संदीप लामिचाने पर भरोसा दिखा सकती है। इससे पहले जयपुर में उनकी जगह क्रिस मॉरिस को मैदान में उतारा था। अनुभवी अमित मिश्रा अपने घरेलू मैदान में स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले कुछ मैचो में एक अलग रंग में नजर आयी है। उन्होंने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीतकर टीम की प्लेऑफ की सम्भावनाओं को बरकरार रखा है। एबी डीविलियर्स ने पिछले मैच में पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। आज के मैच में मोइन अली की कमी टीम को खलेगी। टीम के लिए जीत बहुत महत्वपूर्ण है। उमेश यादव पिछले मैच में लय में दिखे थे जो कि टीम के लिए राहत का विषय है। अगर कोटला में होने वाले मैच में बैंगलोर हार जाती है तो उनके प्लेऑफ के सफर पर विराम लगना तय है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें :
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार ऐप पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।