आईपीएल 2018 बहुत ही रोमांचक दौर से गुजरा था। 11वें सीजन में टीम के सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आनंद उठाया था। हम सभी को पिछले सीजन में काफी सारे बदलाव देखने को मिले थे, वहीं बहुत से रिकॉर्ड बने और टूटे भी थे।
23 मार्च 2019 से इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें का शुभारंभ होने वाला है। उम्मीद यही है कि अगामी सीजन में भी क्रिकेट प्रेमियों को काफी शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन भारत में ही आयोजित होगा, यह भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिहाज से बहुत अच्छा साबित होने वाला है। आईपीएल के सभी सीजनों में एक स्पिनर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस लेख में इंडियन प्रीमियर लीग की सभी टीमों के सबसे शानदार स्पिनरों का जिक्र है।
आइए इंडियन प्रीमियर लीग की सभी टीमों के सबसे अच्छे स्पिनरों पर नजर डालते हैं:
दिल्ली कैपिटल्स - अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल भारतीय स्पिनर माने जाते हैं। अमित के नाम आईपीएल में तीन हैट्रिक का रिकॉर्ड दर्ज है। मिश्रा की बोलिंग में बहुत सी विविधताएं हैं, जैसे गुगली। इसी कारण वह बल्लेबाजों को अपने जाल में फंंसा पाते हैं।
मिश्रा की बॉल को समझना बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल होता है। आईपीएल के 12वें सीजन में अमित मिश्रा यकीनन दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक खेले गए 136 मैचों में 146 विकेट लिए हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब - मुजीब उर रहमान
युवा मुजीब उर रहमान ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से साल 2018 में केवल एक सीजन खेला था। उस सीजन में मुजीब ने 11 मैच खेलते हुए 7 की इकॉनमी से 14 विकेट झटके थे। इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में भी किंग्स इलेवन पंजाब ने मात्र 17 साल के इस लेग स्पिनर को टीम में जगह दी है। मुजीब अक्सर गुगली गेंदबाजी करते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन मुजीब से आमतौर पर पावर प्ले में बॉलिंग करवाते हैं। जिससे टीम को शुरूआती विकेट जल्दी मिल जाते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
राजस्थान रॉयल - ईश सोढ़ी
31 अक्टूबर 1992 को जन्मे ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बहुत शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं सोढ़ी अपने आईपीएल करियर के शुरुआती दिनों में है। लेकिन इसके बावजूद भी ईश सोढ़ी राजस्थान रॉयल्स के सफल गेंदबाज के रूप में है। 30 टी20 आई मैचों में सोढ़ी ने 7.54 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक है। पिछले कुछ सालों में आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली और युजवेंद्र चहल का ही प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है।
चहल अपनी गेंदबाजी में गेंद को अच्छी तरीके से फ्लाइट करवाते हैं। चहल की विशेषता यही है कि बल्लेबाजों को उनकी गेंद का सामना करने में तकलीफ होती है। चहल ने अब तक खेले गए 70 आईपीएल मैचों में 82 विकेट लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन 2019 के इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर अधिक निर्भर करेगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स - कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भारत के एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज हैं। यादव का मानना यह है कि, उन्होनें इस तरह की गेंदबाजी के लिए कोई प्रैक्टिस नहीं की। उन्होंने जब से गेंदबाजी करनी शुरू की, तब से स्वाभाविक तौर पर ऐसी ही बॉलिंग करते हैं। अब वे इस कला में माहिर हो चुके हैं। उन्होने आईपीएल के 31 मैचों में 35 महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कुलदीप यादव सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है।
सनराइजर्स हैदराबाद - राशिद खान
आईपीएल टीमों में केवल सनराइजर्स हैदराबाद ही ऐसी टीम है जिसने आईपीएल की सभी टीमों के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया है। सनराइजर्स हैदराबाद में दो बार पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान शामिल है। राशिद खान की सफलता उनकी टी-20 क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग दर्शाती है। T20 आईसीसी रैंकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर है। राशिद खान ने अब तक आईपीएल में खेले 31 मैचों में 6.68 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं। 20 वर्षीय राशिद अपनी बाॅलिंग के साथ 2019 में एक और सफल सीजन की उम्मीद करेंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स - इमरान ताहिर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, करण शर्मा और मिशेल स्टेनर जैसे स्पिनर उपलब्ध है। लेकिन इमरान ताहिर अपने अनुभव और शानदार गूगली के कारण, वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।
ताहिर ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। वहीं आईपीएल के पिछले सीजन तक इन्होंने 38 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 53 विकेट लिए है।
मुंबई इंडियंस - क्रुणाल पांड्या
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में क्रुणाल पांड्या का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। कुणाल ने इस सीजन में 14 मैच खेलें हैं जिसमें इन्होंने 7 की इकॉनमी से 12 महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। वहीं अपने आईपीएल करियर में कुणाल पंड्या ने 29 मैचों में 28 विकेट भी लिए हैं। कुणाल पांड्या का इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में प्रदर्शन टीम की जीत के लिए अधिक निर्भर करेगा।