कोलकाता नाइटराइडर्स - कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भारत के एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज हैं। यादव का मानना यह है कि, उन्होनें इस तरह की गेंदबाजी के लिए कोई प्रैक्टिस नहीं की। उन्होंने जब से गेंदबाजी करनी शुरू की, तब से स्वाभाविक तौर पर ऐसी ही बॉलिंग करते हैं। अब वे इस कला में माहिर हो चुके हैं। उन्होने आईपीएल के 31 मैचों में 35 महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कुलदीप यादव सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है।
सनराइजर्स हैदराबाद - राशिद खान
आईपीएल टीमों में केवल सनराइजर्स हैदराबाद ही ऐसी टीम है जिसने आईपीएल की सभी टीमों के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया है। सनराइजर्स हैदराबाद में दो बार पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान शामिल है। राशिद खान की सफलता उनकी टी-20 क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग दर्शाती है। T20 आईसीसी रैंकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर है। राशिद खान ने अब तक आईपीएल में खेले 31 मैचों में 6.68 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं। 20 वर्षीय राशिद अपनी बाॅलिंग के साथ 2019 में एक और सफल सीजन की उम्मीद करेंगे।