#2. दिल्ली कैपिटल्स
सीएसके की तरह ही दिल्ली कैपिटल्स को भी आगामी विश्व कप के चलते कोई खास फ़र्क़ नहीं पड़ेगा। रणजी सीज़न में ना खेलने की वजह से आलोचना झेलने वाले शिखर धवन को भी बीसीसीआई पूरे आईपीएल सीज़न में खेलते देखना चाहेगी। फिलहाल, धवन अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं खासकर विदेशी परिस्थियों में उन्हें खेलने में परेशानी होती है। अब चूँकि, आईपीएल 2019 दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने की संभावना है, इसलिए बीसीसीआई यह चाहेगी कि धवन विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आयें।
आईपीएल नीलामी में दिल्ली ने बड़ी चतुराई से किसी भी सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई या इंग्लिश खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। श्रेयस अय्यर अभी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं जबकि ऋषभ पंत को हाल ही में टीम प्रबंधन ने वनडे टीम से बाहर कर दिया है और चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेट-कीपर के रूप में टीम स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी भी पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध होंगे।
ऐसे में, यह कहना उचित होगा कि आगामी विश्व कप के चलते दिल्ली कैपिटल्स को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।