भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री मंगलवार को अचानक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अभ्यास सत्र में पहुंच गए। बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का प्रैक्टिस सेशन चल रहा था और इसी दौरान सुनील छेत्री ने वहां का दौरा किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की।सुनील छेत्री के वहां पहुंचने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने सभी खिलाड़ियों ने उनका परिचय कराया और कहा कि ये हमारी नेशनल फुटबॉल टीम के कप्तान हैं। अगर आपको कुछ इनसे बातचीत करनी हो तो कर सकते हैं। वहीं सुनील छेत्री ने कहा कि वो आरसीबी के बहुत बड़े फैन हैं और सभी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना उन्हें काफी अच्छा लगता है। कप्तान विराट कोहली ने सुनील छेत्री के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि आपके साथ कल काफी मजा आया।Was fun to have you around yesterday skip 🤙 @chetrisunil11 #topguy #cricketmeetsfootball pic.twitter.com/sUzZ2xxAgF— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2019सुनील छेत्री ने भी विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया और उन्हें आईपीएल के लिए शुभकामनाएं दीं।I’ve sore hands and shoulders from yesterday, but thanks for having me over, champ! Good luck for the tournament @imVkohli #No1 #TopLad— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 20, 2019आपको बता दें कि सुनील छेत्री इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में हाल ही में बेंगलुरू ने आईएसएल का खिताब भी अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में एक बैंगलोर टीम के फुटबॉल लीग जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली भी क्रिकेट में आईपीएल का खिताब इस सीजन जरूर जीतना चाहेंगे।आईपीएल के 12वें सीजन का पहला मैच 23 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं और इसी वजह से इस सीजन के पहले ही मुकाबले के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। अब देखना ये है कि आरसीबी की टीम क्या इस सीजन इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर पाती है या नहीं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं