आईपीएल 2019: जोफ्रा आर्चर ने जसप्रीत बुमराह को बताया टी-20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Enter caption

इसमें कोई शक नहीं कि कम समय में ही जसप्रीत बुमराह बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में शुमार हो गए हैं। वह कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों की पसंद बने हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं आईपीएल की सबसे शानदार खोज के रूप में आए मध्यम गति के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने बुमराह को टी-20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा है। बारबाडोस में जन्मे जोफ्रा जल्द ही इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अर्हता हासिल कर लेंगे क्योंकि वह सात साल वहां रह रहे हैं। इसके अलावा, जोफ्रा ने टी-20 के दो और बेहतरीन गेंदबाजों के नाम बताए, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान के साथ खुद को भी शामिल किया है।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने कहा कि मैं यह बेझिझक कह सकता हूं कि बुमराह मेरे फेवरेट हैं। मैं इस सूची में हैदराबाद सनराइजर्स के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को भी शामिल करूंगा। इस तरह मैं, बुमराह और राशिद तीनों टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। आर्चर 82 टी-20 मैचों में 105 विकेट झटक चुके हैं। उनका इकोनॉमी रेट आठ रन प्रति ओवर से भी कम है। जोफ्रा कहते हैं कि बुमराह के अजीब बॉलिंग एक्शन की वजह से उन्हें समझना मुश्किल होता है। अपने एक्शन की वजह से ही वह बेहतरीन यॉर्कर डालते हैं। उनके पास धीमी गति से गेंद फेंकने की भी काबिलियत है। उनका हाथ हर दिशा में जाता है और अचानक उनकी धीमी गति की गेंद आती है, जिसे समझना हर किसी के लिए मुश्किल होता है।

Enter caption

बाउंसर के साथ धीमी गति से गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले जोफ्रा मानते हैं कि सबसे घातक गेंद यॉर्कर होती है, जिसमें हमें गलती की गुंजाइश कम रखनी चाहिए। वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि ऐसी गेंदों में जरा सी गलती चौका पड़वाती है या फिर सिंगल रन। व्यक्तिगत रूप से मुझे ऐसा करना कठिन लगता है इसलिए मैं इसकी कोशिश नहीं करता हूं। आईपीएल में आर्चर की पर्पल कैप हासिल करने की इच्छा है। 23 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि मैं टीम को प्लेऑफ में देखना चाहता हूं। उसके बाद मैं फाइनल के बारे में सोचूंगा। मैं कुछ रन भी बनाना चाहता हूं क्योंकि पिछले साल मैंने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। उम्मीद है कि इस बार मैं बल्ले से कुछ कमाल दिखाऊं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links