आईपीएल 2019: किरोन पोलार्ड ने चुनी मुंबई इंडियंस की ऑल टाइम इलेवन

Enter caption

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस जीत में टीम के दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने अहम योगदान दिया और फाइनल में भी 25 गेंदों में 41 रनों महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा पूरे सीजन में पोलार्ड ने 16 मुकाबलों में 34.87 की औसत से 279 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 156.74 रहा। किरोन पालार्ड ने हाल ही में अपनी ऑलटाइम मुंबई इंडियंस टीम का चयन किया।

पोलार्ड ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर और लेंडल सिमंस को चुना है। सचिन इस वक्त मुंबई के मेंटर हैं, तो दूसरी तरफ सिमंस अब मुंबई टीम का हिस्सा नहीं हैं। तीसरे नंबर पर उन्होंने टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को चुना, तो चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक का चयन किया और वो इस टीम के विकेटकीपर भी होंगे। पांचवें स्थान पर उन्होंने अंबाती रायडू को तो और छठे स्थान पर खुद का चयन किया।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने चुनी मुंबई इंडियंस की ऑल टाइम इलेवन

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, तो दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह स्पिनर होंगे। लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह टीम के दो गेंदबाज होंगे।

आपको बता दें कि पोलार्ड द्वारा चुनी गई टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी इस समय किसी दूसरी टीम का हिस्सा हैं या फिर आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान), अंबाती रायडू और हरभजन सिंह (चेन्नई सुपर किंग्स) और लेंडल सिमंस मुंबई के साथ नहीं हैं।

किरोन पोलार्ड की मुंबई इंडियंस की ऑलटाइम मुंबई इंडियंस इलेवन इस प्रकार हैं:

सचिन तेंदुलकर, लेंडल सिमंस, रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता