आईपीएल 2019 के 52वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की छठी जीत दर्ज की और अंक तालिक में अब वो पांचवें स्थान पर आ गए हैं। शुभमन गिल को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। किंग्स XI पंजाब का नेट रनरेट काफी खराब है और उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम अगर अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतती है, तो वो प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।
मुकाबले में शुभमन गिल चारों तरफ छाए रहे। हालांकि आंद्रे रसेल ने भी आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन वे ज्यादा नहीं टिके। गिल ने एक छोर संभालकर रखा और बल्लेबाजी करते रहे। टीम को जीत दिलाने तक वे क्रीज पर रुके रहे। इस बेहतरीन पारी और केकेआर की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(शुभमन गिल की पारी अच्छी लगी, परिपक्वता से ज्यादा उनका अंत तक क्रीज पर रुकना शानदार रहा, भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए शुभ संकेत)
(फिफ्टी के बाद शुभमन गिल के पिता काफी खुश थे)
(और कौन सोचता है कि पृथ्वी शॉ ओवर रेटेड है और शुभमन गिल वास्तविक डील)
(भारतीय टीम की बल्लेबाजी का भविष्य शुभमन गिल जैसे हाथों में है)
(समय आने पर शुभमन गिल ने एक बार फिर बता दिया कि वे कितने अच्छे बल्लेबाज हैं, केकेआर शानदार कार्य, 1 जगह के लिए दो टीमों में जंग हो रही है)
(रविचंद्रन अश्विन खुद को मांकडिंग करते हुए)
(क्या हम भारतीय टीम का अगला ओपनर देख रहे हैं, गिल द्वारा एक परिपक्व पारी, मुझे अभी भी याद है जब कोहली ने कहा था कि मैं इस उम्र में गिल का 10 फीसदी भी नहीं था)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।