आईपीएल 2019 के 52वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की छठी जीत दर्ज की और अंक तालिक में अब वो पांचवें स्थान पर आ गए हैं। शुभमन गिल को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। किंग्स XI पंजाब का नेट रनरेट काफी खराब है और उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम अगर अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतती है, तो वो प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।मुकाबले में शुभमन गिल चारों तरफ छाए रहे। हालांकि आंद्रे रसेल ने भी आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन वे ज्यादा नहीं टिके। गिल ने एक छोर संभालकर रखा और बल्लेबाजी करते रहे। टीम को जीत दिलाने तक वे क्रीज पर रुके रहे। इस बेहतरीन पारी और केकेआर की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।Loved the innings from @RealShubmanGill and the most important thing apart from the elegance and maturity that he displayed was that he was there till the end, wonderful signs for future of Indian Cricket #KXIPvKKR— Chetan raika vk18 (@chetanraika9) May 4, 2019(शुभमन गिल की पारी अच्छी लगी, परिपक्वता से ज्यादा उनका अंत तक क्रीज पर रुकना शानदार रहा, भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए शुभ संकेत)Shubman Gill's father was delighted after his son completed the fifty!#IPL2019 #KXIPvKKR pic.twitter.com/8DJr2sJkk8— The Cricket Times (@CricketTimesHQ) May 4, 2019(फिफ्टी के बाद शुभमन गिल के पिता काफी खुश थे)Who else thinks Prithvi Shaw is very over rated and #ShubmanGill is the real deal #KXIPvKKR— Useless Sperm (@Useless_Sperm0) May 3, 2019(और कौन सोचता है कि पृथ्वी शॉ ओवर रेटेड है और शुभमन गिल वास्तविक डील)Shubman Gill....future of Indian batting is in very exciting hands. Now, take the team home....make it a habit 🙂🤗🏏 #KXIPvKKR #IPL— SONU SHARMA (@CookeyLegend) May 4, 2019(भारतीय टीम की बल्लेबाजी का भविष्य शुभमन गिल जैसे हाथों में है)Time and again Subhman Gill shows how good a batsmen he is ....well done Kkr on the win .....2 teams are fighting for one spot now #KXIPvKKR— Ganesh sobanapuram (@imGANESH25) May 4, 2019(समय आने पर शुभमन गिल ने एक बार फिर बता दिया कि वे कितने अच्छे बल्लेबाज हैं, केकेआर शानदार कार्य, 1 जगह के लिए दो टीमों में जंग हो रही है)Ravichandran Ashwin 'Mankading' himself 🤣 #KXIPvKKR #KKRvKXIP pic.twitter.com/cTuNpWQvPl— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 3, 2019(रविचंद्रन अश्विन खुद को मांकडिंग करते हुए)Are we seeing next opener of India. What an mature innings from @RealShubmanGill. I still remember Virat Kohli said on press conference that "I wasn't even have 10% skills like him when I was playing at his age ". Well played #KXIPvKKR— Hari Santh (@Iam_Harisanth) May 3, 2019(क्या हम भारतीय टीम का अगला ओपनर देख रहे हैं, गिल द्वारा एक परिपक्व पारी, मुझे अभी भी याद है जब कोहली ने कहा था कि मैं इस उम्र में गिल का 10 फीसदी भी नहीं था)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।