आईपीएल में शनिवार को पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मोहाली में इस सीजन का यह पहला मैच होगा। पंजाब और मुंबई की टीमें अब तक एक-एक मैच में जीत दर्ज कर चुकी हैं। मुंबई को एक बार पराजय का सामना भी करना पड़ा है। घरेलू दर्शकों के सामने पंजाब की टीम पर बढ़िया खेल दिखाने का दबाव रहेगा।
शुरूआती दौर में पंजाब के मोहाली में खेलने के बाद किंग्स इलेवन के लिए कई अन्य बाहरी स्थल घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल हुए। अब वे वहीँ वापस आ गए हैं जहां से शुरुआत की थी। 'साडा पंजाब' की टीम वापस घर में आने पर दर्शकों में भी उत्साह का संचार हुआ है।
पंजाब में क्रिकेट की संस्कृति और जुनून देखते ही बनता है। सुंदर और साफ़ शहर में आईपीएल खेलने वाले और देखने वाले दोनों के लिए आनंददायक लम्हा होगा। इस सीजन खेले जाने वाले 7 घरेलू मैचों में पंजाब का पहला मुकाबला मुंबई से होगा। पिछले मैच में किंग्स इलेवन ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। क्रिस गेल मुंबई के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने जमकर रन बटोरे हैं।
हालांकि मुंबई की टीम भी रोहित शर्मा की अगुआई में संतुलित और मजबूत नजर आती है। किरोन पोलार्ड की फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। युवराज सिंह अपने ही घर में पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। दर्शकों का रुख इस समय देखने लायक होगा। मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है, ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना सही रहेगा। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी इस पिच पर लक्ष्य हासिल कर सकती है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।