आईपीएल 2019: किंग्स XI पंजाब vs चेन्नई सुपरकिंग्स मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 55वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। इससे पहले जब दोनों टीमें एक दूसरे से चेपक स्टेडियम में भिड़ी थीं तो चेन्नई ने यह मुकाबला 22 रन से जीत लिया था।

अंक तालिका में किंग्स इलेवन पंजाब 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं और जबकि जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर मुंबई के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से बड़े अंतर से हार जाती है तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बन सकता है बशर्ते किंग्स इलेवन पंजाब को अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा।

मेजबान टीम किंग्स इलेवन पंजाब की बात की बात करें तो इस टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और केएल राहुल अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। जबकि मध्यक्रम में भी मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और मंदीप सिंह जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऑलराउंडर सैम करन ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया था, इस मैच में भी उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में कप्तान रविंचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और एंड्रू टाई जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।

टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी सलामी जोड़ी होंगे। तीसरे नम्बर के बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, इस मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा केदार जाधव, अंबाती रायडू और खुद कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे। ऑलराउंडर विभाग की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने पिछले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था एवं इसके अलावा ड्वेन ब्रावो भी टीम में शामिल रहेंगे। गेंदबाजी विभाग को इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और दीपक चाहर मजबूती प्रदान करेंगे। सभी गेंदबाजों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है।

सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:

मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma