आईपीएल 2019 के 32वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब का सामना अपने घरेलू मैदान मोहाली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। पंजाब की टीम इस समय जहां अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं, तो राजस्थान की टीम 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
किंग्स XI पंजाब की बात करें उन्होंने शानदार शुरुआत के अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं। वो एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे। पंजाब टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल हैं, दोनों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम का मध्यक्रम अभी तक वो छाप नहीं छोड़ पाए हैं, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। इसके अलावा टीम की गेंदबाजी ने भी पिछले दो मुकाबलों में काफी निराश किया है। कप्तान अश्विन का प्रदर्शन जरूर अच्छा रहा है, लेकिन इस मैच में वो उम्मीद करेंगे कि दूसरे गेंदबाज भी उनका समर्थन करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की बात करें, तो उनकी टीम पूरी तरह से बल्लेबाजी में जोस बटलर और गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पर निर्भर करते हैं। मुंबई के खिलाफ हुए मैच में इन दोनों को श्रेयस गोपाल और अजिंक्य रहाणे का साथ मिला, तो टीम ने शानदार जीत दर्ज की। मोहाली में राजस्थान के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली और वो उम्मीद करेंगे कि मध्यक्रम भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। इससे बटलर के ऊपर से भी दबाव कम होगा और टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
इस सीजन में पहले भी इन दोनों टीम के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें जीत जरूर पंजाब की हुई थी। हालांकि वो गलत कारणों की वजह से विवादों में रहा था। दरअसल इसी मैच में पंजाब के कप्तान अश्विन ने बटलर को मांकडिंग आउट किया था। दोनों की भिडंत देखने लायक होगी।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले पहले मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। इसका अलावा जियो और हॉटस्टार पर फैंस मैच का आनंद उठा सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।