मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केएल राहुल को उनकी 71 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आर अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और एंड्रू टाई एवं मुरुगन अश्विन की जगह टीम में मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को शामिल किया। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मुजीब ने जॉनी बेयरस्टो (1) को चलता किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने विजय शंकर (26 गेंद 26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की काफी धीमी साझेदारी निभाई और इस वजह से 10 ओवर में मेहमानों का स्कोर सिर्फ 50/1 था।
विजय शंकर के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी (7 गेंद 12) भी 14वें ओवर में 80 के स्कोर पर रन आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने 16वें ओवर में 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही टीम को 100 के पार भी पहुंचाया। वॉर्नर ने मनीष पांडे (15 गेंद 19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 150/4 रहा। डेविड वॉर्नर 62 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा दीपक हूडा तीन गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 10 ओवर में मेहमानों ने 100 रन बनाये। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन एवं मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब को क्रिस गेल (14 गेंद 16) के रूप में पहला झटका चौथे ओवर में 18 के स्कोर पर लगा। हालाँकि इसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की उम्मीदों को झटका दिया। किंग्स XI पंजाब ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे किये और उसी ओवर में केएल राहुल ने भी 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 17वें ओवर में मयंक अग्रवाल ने भी 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
18वें ओवर में मयंक अग्रवाल 43 गेंद में 55 रन बनाकर और डेविड मिलर तीन गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए और किंग्स XI को दोहरा झटका लगा। 19वें ओवर में मनदीप सिंह भी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए और आखिरी ओवर में मेजबानों को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और केएल राहुल ने 53 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। सैम करन 3 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने दो और राशिद खान एवं सिद्धार्थ कॉल ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
सनराइजर्स हैदराबाद: 150/4 (डेविड वॉर्नर 70*, मोहम्मद शमी 1/30)
किंग्स XI पंजाब: 151/4 (केएल राहुल 71*, मयंक अग्रवाल 55, संदीप शर्मा 2/21)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं