कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2019 के छठे मुकाबले में घरेलू टीम कोलकाता नाइटराइ़डर्स ने किंग्स XI पंजाब को 28 रनों से हराया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहली पारी में 218-4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब की टीम 190-4 का स्कोर ही बना पाई। आंद्रे रसेल को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कोलकाता को उनके सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन और क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 2.4 ओवर में 34 रन बनाए। हालांकि पंजाब के गेंदबाजों ने जल्द ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर कोलकाता को दोहरा झटका दिया। लिन (10) को शमी ने, तो नारेन (24) को अपना पहला मैच खेल रहे हार्डस विल्जोएन ने आउट किया। पावरप्ले के बाद कोलकाता का स्कोर 53-2 था। यहां से रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा ने मिलकर पारी को संभालते हुए बेहतरीन साझेदारी की और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार लेकर गए। राणा ने 14वें ओवर में चौका लगाकर 28 गेंदों में अपना इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया।
राणा ने उथप्पा के साथ मिलकर 110 रनों की साझेदारी की और वो 15वें ओवर में 34 गेंदों में 7 छक्के और दो चौकों की मदद से 63 रन बनाकर 146 के स्कोर पर वरुण चकवर्ती का पहला शिकार बने। राणा के आउट होने के बाद उथप्पा ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 17ओवर में शमी ने रसेल को बोल्ड किया, लेकिन 30 गज दायरे के अंदर तीन ही फील्डर होने के कारण अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया और उन्हें जीवनदान मिला। रसेल ने इसका पूरा फायदा उठाया और अंतिम ओवर में तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए।
उथप्पा अंत में 67 रन बनाकर नाबाद रहे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शमी, वरुण चक्रवर्ती, एंड्रू टाई और हार्डस विल्जोएन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने दूसरे ओवर में ही 11 के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। वो 1 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। हालांकि पंजाब को बड़ा झटका मैच के पांचवें ओवर में लगा जब आंद्रे रसेल ने क्रिस गेल को आउट किया। गेल ने दो चौके और छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर 51-2 था। सरफराज खान और मयंक अग्रवाल ने 23 रनों की छोटी साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 के पार लेकर गए, लेकिन 8वें ओवर में रसेल ने सरफराज (13) को आउट कर पंजाब को तीसरा झटका दिया।
मयंक और डेविड मिलर ने यहां से 74 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन 16वें ओवर में पीयूष चावला ने मयंक (58) को 134 के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अंत में पंजाब के लिए यह लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ और उन्हें इस सीजन की पहली हार मिली।
अंत में मिलर (59 और मंदीप सिंह (32) ने हार के अंतर को कम करने का काम जरूर किया। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 2, पीयूष चावला और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
कोलकाता नाइटराइडर्स: 218-4 ( उथप्पा- 67, चक्रवर्ती 35/1)
किंग्स इलेवन पंजाब: 190-4 (मयंक अग्रवाल- 55, आंद्रे रसेल- 21/2)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।