आईपीएल 2019: कोलकाता नाइटराइडर्स vs मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण कब और कहां देखें 

Enter caption

आईपीएल 2019 का 47वां मैच आज कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन अब तक कुल अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 4 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता अपने पिछले लगातार 6 मुकाबले हार चुकी है। वहीं मुंबई इंडियंस 11 में से 7 मैचों में जीत हासिल करके 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स के खेमे की बात करें तो पिछले मैच में ऊपरी क्रम बल्लेबाजी खराब दिखी लेकिन दिनेश कार्तिक का फॉर्म वापस देखने को मिला जो टीम के लिए इस मैच में फायदा पहुंचा सकती है। इसके अलावा नीतीश राणा, शुबमन गिल मध्यक्रम बल्लेबाजी को और भी मजबूत बनाएंगे जबकि रसेल और ब्रेथवेट निचले मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। गेंदबाजी पक्ष की बात करें तो स्पिनर पीयूष चावला और सुनील नारेन पिछले मैच में फॉर्म में दिखे। कोलकाता की टीम मैनेजमेंट आज कुलदीप यादव को वापस प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

वहीं मुम्बई इंडियंस की बात करें तो पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे जबकि क्विंटन डी कॉक इस टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देंगे। जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ऑलराउंड प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। गेंदबाजी पक्ष में बेहरनडॉर्फ हैं इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह और मलिंगा भी टीम का हिस्सा होंगे।

कोलकाता की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट और आंद्रे रसेल हिटर बल्लेबाज हैं जबकि मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड हैं।

इस सीजन दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। आईपीएल इतिहास में ये एक दूसरे से 23 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें मुंबई ने 18 मैचों में और कोलकाता ने 5 मैचों में जीत हासिल की है।

सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:

मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links