कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2019 के 43वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को तीन विकेट से हराया और यह केकेआर की लगातार छठी हार है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वरुण आरोन (2/20) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में एस्टन टर्नर एवं धवल कुलकर्णी की जगह ओशेन थॉमस और वरुण आरोन को मौका दिया गया। केकेआर में भी दो बदलाव हुए और केसी करियप्पा और हैरी गर्नी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और कार्लोस ब्रैथवेट को जगह मिली।
केकेआर की शुरुआत खराब रही और क्रिस लिन पहले ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। पांचवें ओवर में शुभमन गिल (14) और नौवें ओवर में नितीश राणा (21) भी आउट हो गए और स्कोर 42/3 हो गया था। दिनेश कार्तिक ने सुनील नारेन (11) के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई, लेकिन 12वें ओवर में नारेन के आउट होने से मेजबानों को चौथा झटका लगा। 15 ओवर के बाद स्कोर 100/4 था।
दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 17वें ओवर में आंद्रे रसेल (14 गेंद 14) के आउट होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा। 18वें ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि कार्तिक ने एक छोर संभाले रखा और 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। रिंकु सिंह 3 रन बनाकर नाबाद रहे और आखिरी पांच ओवरों में केकेआर ने 75 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से वरुण आरोन ने दो और जयदेव उनादकट, ओशेन थॉमस एवं श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को अजिंक्य रहाणे (21 गेंद 34) और संजू सैमसन (15 गेंद 22) ने 5.2 ओवर में 53 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन छठे ओवर में रहाणे को आउट करने के बाद केकेआर ने जबरदस्त वापसी की और 11वें ओवर तक मेहमान टीम का स्कोर 78/4 हो गया था। रहाणे और सैमसन के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ (2) और बेन स्टोक्स (11) भी पवेलियन लौट चुके थे। 13वें ओवर में 98 के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।
14वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे हुए। 15 ओवर के बाद स्कोर 122/5 था और आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 54 रनों की जरूरत थी। श्रेयस गोपाल (9 गेंद18) ने तेज़ पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 123 के स्कोर पर वह आउट हो गए। हालाँकि रियान पराग ने 31 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को मैच में वापस ला दिया, लेकिन 19वें ओवर में उनके हिट विकेट होने से टीम को बड़ा झटका लगा।
आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी और जोफ्रा आर्चर (12 गेंद 27*) ने पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
केकेआर की तरफ से पीयूष चावला ने तीन, सुनील नारेन ने दो और आंद्रे रसेल एवं प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
कोलकाता नाइटराइडर्स: 175/6 (दिनेश कार्तिक 97*, वरुण आरोन 2/20)
राजस्थान रॉयल्स: 177/7 (रियान पराग 47, पीयूष चावला 3/20)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं