आईपीएल 2019 के 43वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को तीन विकेट से हराया, यह केकेआर की लगातार छठी हार है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वरुण आरोन (2/20) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को अजिंक्य रहाणे (21 गेंद 34) और संजू सैमसन (15 गेंद 22) ने 5.2 ओवर में 53 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन छठे ओवर में रहाणे को आउट करने के बाद केकेआर ने जबरदस्त वापसी की और 11वें ओवर तक मेहमान टीम का स्कोर 78/4 हो गया था। रहाणे और सैमसन के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ (2) और बेन स्टोक्स (11) भी पवेलियन लौट चुके थे। 13वें ओवर में 98 के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी और जोफ्रा आर्चर (12 गेंद 27*) ने पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। मैच के बाद ट्विटर पर धमाकेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, आइये आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
(अंत में सुपर गेम, रियान पराग का नाम यहां से और सुनना चाहूँगा, टॉप क्लास)
(दाल-बाटी चूरमा मिष्टी दोई पर भारी)
(इस सीजन केकेआर की तरफ से तीन विकेट होल लेने वाले पियूष चावला पहले गेंदबाज बन गए हैं, अन्य सात टीमों के गेंदबाज पहले ही यह कर चुके हैं)
(अंक तालिका में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स 7 और 8 नम्बर पर अदला बदली कर रहे हैं)
(शानदार 97 रन बनाने के बाद दिनेश कार्तिक को ड्रेसिंग में रूम में लेकर जाते हुए)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं