आईपीएल 2019 के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता में घरेलू टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा। केकेआर की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ छठे स्थान पर हैं, तो आरसीबी 8 मैचों में एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर हैं। यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन की शानदार शुरुआत की, लेकिन पिछले तीन मुकाबले में टीम लय में नजर नहीं आई है और उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता को इस मैच में बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि आंद्रे रसेल चोट के कारण इस मैच को मिस कर सकते हैं। कोलकाता ने जिन 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है, इसमें से 3 में रसेल ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है। दो बार की पूर्व चैंपियन टीम आरसीबी के खिलाफ मैच के जरिए एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। केकेआर की टीम में अगर रसेल नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह कार्लोस ब्रेथवेट को शामिल किया जा सकता है।
रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की बात की जाए, तो उनके लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है और वो 8 में 7 मैच हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। बैंगलोर को अगर प्ले ऑफ के लिए अपनी उम्मीद को जीवित रखना है तो उन्हें हर मैच में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही में दूसरे मैचों के परिणामों के ऊपर भी निर्भर करना होगा। इस मैच में हार आरसीबी का सफर इस सीजन में खत्म कर सकता है और वो शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस मैच में दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन की भी वापसी हो सकती है, जिससे उनकी गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी।
केकेआर और आरसीबी के बीच इस सीजन पहले भी मुकाबला हुआ था, जिसमें आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए कोलकाता को जीत दिलाई थी। आंकड़ों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें केकेआर ने 15 और आरसीबी ने 9 मैचों में जीत दर्ज की हैं।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी में शाम 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।