आईपीएल 2019 में सभी अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 

Enter caption

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया और रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। मुंबई ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और टीम के तौर पर ही खेलते हुए नजर आए। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को कड़ी टक्कर जरूर दी, लेकिन अंत में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताब को अपने नाम किया।

Ad

इस सीजन कई खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत रूप से काफी शानदार रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (692 रन) ने जहां सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (26) ने सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप को अपने नाम किया। इसके अलावा आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों ने कई अवॉर्ड जीते हैं।

आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2019 में किसको क्या अवॉर्ड मिला:

विजेता टीम- मुंबई इंडियंस (20 करोड़ और विजेता ट्रॉफी))

उपविजेता टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (12.5 करोड़)

मैन ऑफ द मैच- जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस (5 लाख और ट्रॉफी)

ऑरेंज कैप- डेविड वॉर्नर, सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख और ट्रॉफी)

पर्पल कैप- इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स (10 लाख और ट्रॉफी)

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइटराइडर्स (10 लाख और ट्रॉफी)

परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- किरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस (10 लाख और ट्रॉफी)

हैरियर सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइटराइडर्स (ट्रॉफी और हैरियर एसयूवी गाड़ी)

FBB स्टाइिश प्लेयर ऑफ द सीजन- केएल राहुल, किंग्स XI पंजाब (10 लाख और ट्रॉफी)

एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- शुभमन गिल, कोलकाता नाइटराइडर्स (10 लाख और ट्रॉफी)

ड्रीम इलेवन गेम चेंजर- राहुल चाहर, मुंबई इंडियंस (10 लाख और ट्रॉफी)

सीजन का सबसे तेज अर्धशतक- हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस (10 लाख और ट्रॉफी)

फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (ट्रॉफी)

पिच और ग्राउंड ट्रॉफी- पंजाब (पीसीए मोहाली) और हैदराबाद

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications