आईपीएल 2019: विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट जो टूर्नामेंट बीच में छोड़ देंगे

Ankit
Eउडीजल

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 अब लगभग अपने अंतिम चरण पर है। अब तक 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी आठ टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 8 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वह अंक तालिका में 16 अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। चेन्नई ने लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह आरक्षित कर ली है। इसके अलावा अन्य टीमें प्लेऑफ के लिए बची तीन स्थानों पर नजरें गड़ाए होंगी।

आगामी विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाना है। विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कल ही वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। विश्व कप की योजनाओं में शामिल सभी खिलाड़ी अब अपनी टीमों के साथ विशेष अभ्यास सत्रों में हिस्सा लेंगे। अलग-अलग देशों के तमाम खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी अब अपने देश लौटेंगे और अपनी टीमो से जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान को छोड़कर अब आईपीएल में सिर्फ वही विदेशी खिलाड़ी नजर आएंगे जिनका विश्व कप के लिए चयन नहीं हुआ है। इन तीनो देशो के खिलाड़ी पूरे आईपीएल में खेलेंगे।

आइये नजर डालते हैं विदेशी खिलाड़ियों की सूची में जो विश्व कप के मद्देनजर अब आईपीएल छोड़कर जाने वाले हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स- इमरान ताहिर, फॉफ डू प्लेसी

कोलकाता नाइट राइडर्स- जो डेनली

किंग्स इलेवन पंजाब- डेविड मिलर

मुंबई इंडियंस- क्विंटन डी कॉक, जेसन बेहरनडॉर्फ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, डेल स्टेन

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टीव स्मिथ

सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो

दिल्ली कैपिटल्स- कगिसो रबाडा

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications