इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के उद्घाटन मैच से जिस तरह के चौकों-छक्कों की बारिश की उम्मीद थी, वैसा कुछ भी नहीं हुआ। बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रही चेपक स्टेडियम की पिच पर पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम महज 70 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं सीएसके को भी जीत के लिए जोर लगाना पड़ा और 17.1 ओवर में विजय हासिल कर पाई। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, मैच में तीन विकेट लेने वाले हरभजन सिंह ने पिच को लेकर कोई शिकायत नहीं की।
सीएसके के कप्तान धोनी ने कहा कि पिच की स्थिति बहुत खराब थी। अगर हमें अपने घरेलू मैदान पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है तो पिच बेहतर करनी होगी। मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि चेपक का विकेट बल्लेबाजों के साथ इतना बुरा बर्ताव करेगा। इस विकेट को थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है। विकेट का हाल यह था कि ओस गिरने के बावजूद विकेट पर गेंद स्पिन हो रही थी। वहीं, हरभजन सिंह को पिच से कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब हम अच्छे विकटों पर बड़ा स्कोर बनाते हैं, तब कोई शिकायत नहीं करता है। अगर गेंद ज्यादा घूमती है तो हर किसी को समस्या होने लगती है। क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजों के लिए ही नहीं बल्कि गेंदबाजों के लिए भी है। दर्शक बल्लेबाजी ही देखने नहीं आते हैं।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विकेट के हाल बहुत खस्ता थे। मैंने जब विकेट देखा था तो मुझे बल्लेबाजी के लिए यह अच्छा लग रहा था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि चेपक का विकेट इस तरह बर्ताव करेगा। हमने सोचा था कि अगर 140 से 150 रनों के बीच का स्कोर खड़ा कर देंगे तो विपक्षी टीम के हौसले पहले से ही पस्त हो जाएंगे क्योंकि बाद में ओस का फायदा भी मिलेगा। मुझे बड़ा बुरा लगा कि टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद नीरस तरीके से हुई। अगर ऐसा विकेट इस दनादन क्रिकेट में होगा तो ऐसा ही हश्र होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।