आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण कब और कहां देखें 

Enter caption

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आईपीएल में दूसरी बार बुधवार को आमने सामने होंगी। इससे पहले 30 मार्च को मोहाली में दोनों टीमों के बीच हुई टक्कर में किंग्स इलेवन ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी। इस बार मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है और पंजाब की टीम मेहमान के रूप में खेलेगी। मेजबान टीम के पास घरेलू दर्शकों का भरपूर समर्थन रहेगा।

अंक तालिका के हिसाब से देखा जाए तो पंजाब ने अब तक 6 मैच खेलकर 4 बार जीत हासिल की है और तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने 5 मैचों में 3 बार जीत हासिल करते हुए 6 अंक अब तक जुटाए हैं और तालिका में पांचवें स्थान पर है। मुंबई की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन चिंताजनक है। उनके अलावा भी मध्यक्रम के कई खिलाड़ी चल नहीं पाए हैं। हालांकि पांड्या भाइयों और किरोन पोलार्ड निचले क्रम में टीम को सँभालने में कामयाब रहे हैं। गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और अल्जारी जोसेफ के अलावा जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर ने बेहतर खेल दिखाया है।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के अलावा क्रिस गेल के कन्धों पर बल्लेबाजी का भार है। हालांकि गेल का बल्ला ज्यादातर खामोश रहा है। गेंदबाजी में स्पिन विभाग रविचंद्रन अश्विन पर निर्भर करता है। उनके अलावा मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान की भी अहम भूमिका रहेगी। मुंबई की पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स रात 8 जे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links