मुंबई में खेले गए आईपीएल 2019 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया और इसके साथ ही केकेआर का सफर समाप्त हुआ। मुंबई की जीत की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद भी प्ले-ऑफ में पहुंच गई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बनाये, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अब 7 मई को पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से और 8 मई को एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
आइए जानते हैं मुंबई की इस जीत और केकेआर के प्लेऑफ से बाहर होने को लेकर किसने क्या कहा:
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अपने होम ग्राउंड पर आखिरी मैच खेलने के बाद फैंस को धन्यवाद दिया:
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने तंज कसते हुए लिखा कि क्या सचमुच केकेआर इस मैच को जीतना चाहती है ?
क्रिकेट के आंकड़ों की जानकारी रखने वाले मोहनदास मेनन ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास में 12 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
रॉबिन उथप्पा की धीमी पारी को लेकर भी लोगों ने मजाकिया ट्वीट किए:
एक और अन्य यूजर ने भी रॉबिन उथप्पा की धीमी पारी को लेकर मजाकिया ट्वीट किया:
एक यूजर ने लिखा कि रॉबिन उथप्पा को खुद से जानबूझकर आउट हो जाना चाहिए ताकि कोई दूसरा उनकी जगह आकर रन बना सके।
उथप्पा के साथ-साथ दिनेश कार्तिक की भी धीमी पारी को लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
एक यूजर ने लिखा कि रॉबी उथप्पा की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं