मुंबई में खेले गए आईपीएल 2019 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया और इसके साथ ही केकेआर का सफर समाप्त हुआ। मुंबई की जीत की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद भी प्ले-ऑफ में पहुंच गई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बनाये, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अब 7 मई को पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से और 8 मई को एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।आइए जानते हैं मुंबई की इस जीत और केकेआर के प्लेऑफ से बाहर होने को लेकर किसने क्या कहा:मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अपने होम ग्राउंड पर आखिरी मैच खेलने के बाद फैंस को धन्यवाद दिया:This #OneFamily is #MI Family 💙#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvKKR pic.twitter.com/wzS5zMCnJR— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2019पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने तंज कसते हुए लिखा कि क्या सचमुच केकेआर इस मैच को जीतना चाहती है ?so do @KKRiders actually want to win this ???? 🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️#mivkkr— Russel Arnold (@RusselArnold69) May 5, 2019क्रिकेट के आंकड़ों की जानकारी रखने वाले मोहनदास मेनन ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास में 12 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।Sunrisers Hyderabad #SRH becomes the first side in #IPL history to qualify to the top four with 12 points!#MIvKKR#IPL2019— Mohandas Menon (@mohanstatsman) May 5, 2019रॉबिन उथप्पा की धीमी पारी को लेकर भी लोगों ने मजाकिया ट्वीट किए:This is How Robin uthappa Help His team.. #MIvKKR pic.twitter.com/nZkzesUB3L— Engineer_हूँ (@black_snake10) May 5, 2019एक और अन्य यूजर ने भी रॉबिन उथप्पा की धीमी पारी को लेकर मजाकिया ट्वीट किया:#MIvKKRSrh fourth team ma qualify aana uthappa Ku thanks solluvangala— Mohamed Tharik (@Mohamed97851950) May 5, 2019एक यूजर ने लिखा कि रॉबिन उथप्पा को खुद से जानबूझकर आउट हो जाना चाहिए ताकि कोई दूसरा उनकी जगह आकर रन बना सके।Uthappa should hit his bat helmet pads and head on the wickets, and let anyone else score few more runs. #MivKkr— Monica (@monicas004) May 5, 2019उथप्पा के साथ-साथ दिनेश कार्तिक की भी धीमी पारी को लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Fans to DK & UTHAPPA #MIvKKR pic.twitter.com/Ye4dFl6QT6— Sneh@sisH (@sportingsneh) May 5, 2019एक यूजर ने लिखा कि रॉबी उथप्पा की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है:Uthappa will help SRH to playoffs #MIvKKR— Athi Venkatesh (@AthiVenkatesh) May 5, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं