आईपीएल में अब तक बढ़िया प्रदर्शन से दूर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना शनिवार के पहले मैच में मुंबई इंडियंस से होगा। घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम को हराना राजस्थान के लिए आसान नहीं कहा जा सकता है। दोनों टीमों की तुलना प्रदर्शन के हिसाब से भी की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स से काफी आगे नजर आती है।
अब तक इस सीजन में मुंबई की टीम ने 6 मैच खेलकर 4 बार जीत हासिल की है और 8 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ रॉयल्स की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ एक ही बार जीत दर्ज की है और 2 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पलड़ा मुंबई का भारी है। हालांकि क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें समय आने पर कोई भी टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है।
मुंबई की टीम के कप्तान पिछले मैच में किरोन पोलार्ड थे और बल्लेबाजी से उन्होंने मैच भी जिताया था। चोटिल रोहित शर्मा इस मैच से वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि ऊपरी क्रम में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। नीचे से पांड्या भाइयों और पोलार्ड ने दमदार खेल के साथ बेहतर खेल दिखाया है। जसप्रीत बुमराह, अल्जारी जोसेफ और बेहरनडॉर्फ गेंदबाजी में बढ़िया खेल दिखा सकते हैं।
राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर के अलावा संजू सैमसन अच्छी फॉर्म में हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि स्टीव स्मिथ को अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी या नहीं। मुंबई की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रह सकती है, ऐसे में टॉस जीतकर खेलने वाली टीम को अधिक से अधिक रन बनाने की जरूरत रहेगी।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स रात 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।