आईपीएल 2019 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। लसिथ मलिंगा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आरसीबी की टीम से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। बीच के ओवरों में मैच विपक्षी टीम के पक्ष में जाता हुआ नजर आया लेकिन बाद में मुंबई के बल्लेबाजों ने वापस इसे अपने पक्ष में कर लिया।एबी डीविलियर्स बल्लेबाजी में आरसीबी के हीरो रहे। वहीँ मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साझा प्रयासों से रन बने। इन तीनों ने मिलकर ही मुंबई का बेड़ा पार लगाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेलकर सात बार हारी है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकमात्र जीत मिली है। मुकाबले के बाद ट्विटर पर मुंबई इंडियंस की जीत और आरसीबी की हार को लेकर कुछ बड़ी और मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं। Someone needs to remind Hardik Pandya he's selected in 15 member squad, playing XI is still going to be decided by Virat Kohli. 🙃 #MIvRCB #RCBvMI— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 15, 2019(कोई हार्दिक पांड्या को समझाओ कि उन्हें विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है और अंतिम ग्यारह का चयन कोहली को ही करना है)😲 Reaction to the bouncer from Bumrah that hit AB on his helmet...#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRCB pic.twitter.com/to6QNBlocu— Mumbai Indians (@mipaltan) April 15, 2019(एबी के हेलमेट पर बुमराह की बाउंसर लगने के बाद स्टेडियम का नजारा)Top knock by Ishan. 9 ball 21 will neither inflate his averages nor will it be remembered after a couple of games. But made an invaluable contribution tonight. Excellent. #MIvRCB— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 15, 2019(इशान किशन ने टॉप पारी खेली, औसत में बढ़ोतरी नहीं होने के अलावा कुछ मैचों के बाद याद भी नहीं रहेगी लेकिन आज के लिए उनका यह योगदान अमूल्य है)RCB bowlers:Chahal + Moeen - 8 overs, 45 runs, 4 wickets, 5.62 EcoAll other bowlers - 11 overs, 127 runs, 1 wicket, 11.54 Eco#MIvRCB— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 15, 2019.@hardikpandya7: My role is to finish games for any team that I represent. I have been doing that four years at MI. #OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRCB— Mumbai Indians (@mipaltan) April 15, 2019(हार्दिक पांड्या ने कहा कि मेरी भूमिका मुंबई के लिए मैच खत्म करना है और यह मैं कई सालों से करता आ रहा हूं)#Dream11 Game changer of the match !! #MIvRCB pic.twitter.com/WbQvXhOJU2— ⒸⓈⓀ 💛 ΛB sᴛᴀʀᴋ (@Abineshviper) April 15, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।