मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 का 51वां मैच टाई रहा । मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 162/6 का स्कोर बनाया। हालाँकि सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मनीष पांडे ने भरसक प्रयास करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर मुंबई के स्कोर के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। हार्दिक पांड्या की गेंद पर छह रन के साथ स्कोर टाई हुआ और सुपर ओवर का विकल्प सामने आया। सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ तीन गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, मैच के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।Absolutely buzzing to have qualified for the playoffs! Aakhri ball tak lade aur super over mein bhi aag lagadala🔥Lade saath mein aur jeete bhi saath mein.😀#MIvSRH #OneFamily #MI @mipaltan pic.twitter.com/gJGlPdLgkQ— surya77 (@surya_14kumar) May 2, 2019(प्ले-ऑफ़ के लिए गूंज रहे थे, आखिरी गेंद तक लड़े और सुपर ओवर में भी आग लगा दी, लड़े भी साथ में और जीत भी साथ में)From conceding a six off the last ball to hitting Rashid for a six off the first ball....Hardik Pandya has been in the thick of action, once again. #MIvSRH #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 2, 2019(आखिरी गेंद पर छक्का खाने से लेकर सुपर ओवर में राशिद खान की पहली गेंद पर छह रन जड़ने तक हार्दिक पांड्या बड़े एक्शन में थे)Killer super over from Bumrah! World class competitor! & Hardik just ruthless! Showing Rashid no mercy! Congrats to @mipaltan for making it to the playoffs! On to the next level! 🏏 💥💥💥 #MIvSRH— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 2, 2019(वर्ल्ड क्लास प्रतियोगी बुमराह का वर्ल्ड क्लास सुपर ओवर, निर्मम हार्दिक ने राशिद को दया नहीं दिखाई, प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस को बधाई)Rohit sharma is the only captain to win 2 times in this season by opting to bat 1stCaptain Rohit Sharma 🔥#MIvSRH— ROHITism ™ (@ROHITism_) May 2, 2019(रोहित शर्मा इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने इस सीजन में 2 बार पहले बल्लेबाजी कर मैच जीता)QUALIFIED. CSK and RCB fans are crying somewhere in corner. #MIvSRH— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) May 2, 2019(मुंबई द्वारा प्ले-ऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के बाद चेन्नई और आरसीबी के फैन्स किसी कोने में रोने लगे होंगे)Congrats to Mumbai Indians on becoming the 3rd team to qualify for the Playoffs👏🙌Who would be the 4th? 🤔#MIvSRH #SRHvMI #superover pic.twitter.com/FG9jNJxwa3— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 2, 2019(प्ले-ऑफ़ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनने के लिए मुम्बई इंडियंस को बधाई)Defending 9 runs against Pandya is difficult than defending my age certificate - Rashid Khan#MIvSRH pic.twitter.com/xBKncFIp22— Haar Aisi Bhi (@haarta_hoon) May 2, 2019(पांड्या के सामने 9 रन डिफेंड करना मेरी उम्र का प्रमाण पत्र डिफेंड करने से ज्यादा मुश्किल है)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।