भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को हार्दिक पांड्या के साथ काफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। इस मामले के बाद बीते दिनों वह निजी तौर पर बहुत दबाव में रहे थे। इसी की वजह से शायद केएल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाए। खराब फॉर्म की वजह से उनके विश्वकप टीम में चयन को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे थे लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद उन्होंने फिर आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कुछ मैचों की असफलता मायने नहीं रखती है। मैं विश्वकप के बारे में सोचकर आईपीएल नहीं खेल रहा हूं। मैं बस इस टूर्नामेंट का पूरी तरह लुत्फ उठा रहा हूं।
केएल राहुल ने कहा कि सिर्फ एक अच्छी पारी ही आपको लेकर लोगों की बनी धारणाओं को बदल देगी। फिर भी एक खिलाड़ी के तौर पर यह जरूरी है कि हम हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करें। हालांकि, हमें वर्तमान की परिस्थितियों को नहीं भूलना चाहिए और हमेशा वर्तमान में रहना चाहिए। अगर आप अच्छा करेंगे तो जरूर ही विश्व कप टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे। फिलहाल मैं विश्वकप के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा हूं। मैं सिर्फ किंग्स XI पंजाब के लिए अच्छा खेलना चाहता हूं और आईपीएल के मजे उठाना चाहता हूं।
आलोचना के सवाल पर केएल ने कहा कि बाहरी लोग जो भी कह रहे हैं, उसे मैं किसी तरह के दबाव के रूप में नहीं लेता हूं। मुझे इस बात का अंदाजा है कि क्रिकेट के दौरान कितनी जटिलताएं होती हैं। इसलिए मैं दबाव के बारे में कुछ नहीं जानता हूं। अभी सिर्फ कुछ ही मैच हुए हैं इसलिए मेरे पास तक लोगों की बातें नहीं पहुंचीं और न मैं इस बारे में ज्यादा पड़ता हूं। इसमें कोई शक नहीं कि रन न बनाना और अच्छी शुरुआत न कर पाना हमेशा निराशाजक होता है लेकिन इस टूर्नामेंट में आपको कई मौके ऐसे मिलेंगे, जब आप बड़ी पारी खेलकर खुद को पटरी पर ले आएंगे। टीम के बारे में केएल ने कहा कि इस वक्त खिलाड़ी काफी सकारात्मक हैं। हम सिर्फ लगातार सीखने और गलतियों पर सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं