आईपीएल 2019: प्रत्येक टीम का एक भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले सीजन रिलीज किया जा सकता है

Enter caption

#2. किंग्स इलेवन पंजाब - करुण नायर:

Enter caption

किंग्स इलेवन पंजाब टीम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा चौंकाने वाला निर्णय यह रहा कि उन्होंने करुण नायर को टीम में मौका नहीं दिया। करुण नायर ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे जबकि उन्हें इस सीजन सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने मात्र 5 रन बनाए।

करुण नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते हैं वे कर्नाटक की ओर से घरेलू टीम का नेतृत्व करते हैं। इतने शानदार बल्लेबाज को टीम में मौका न देना यह संकेत देता है कि करुण नायर को किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी अगले सीजन रिलीज कर सकती हैं।

#5. कोलकाता नाइटराइडर्स - रॉबी उथप्पा:

Enter caption

रॉबी उथप्पा साल 2014 में कोलकाता की ओर से ही नहीं बल्कि आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पिछले सीजन भी वे अच्छे फॉर्म में दिखे थे और टीम की ओर से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते थे। लेकिन इस साल वे तीसरे चौथे, पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी कर चुके हैं लेकिन वे अच्छे फॉर्म में नहीं देखे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 गेंदों पर 9 रन की खराब पारी खेली थी जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम मुकाबले में भी उन्होंने 47 गेंदों पर 40 रन की धीमी पारी खेली आवर आउट हो गए। दोनों मैचों में कोलकाता हार गई और रॉबी उथप्पा ही उसके जिम्मेदार बने।

इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए रॉबी उथप्पा को अगले सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी बाहर कर सकती है।

Quick Links