#4. सनराइजर्स हैदराबाद - युसूफ पठान:
सनराइजर्स हैदराबाद का यह सीजन उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन अच्छे रनरेट के कारण वे प्लेऑफ में पहुंच गए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युसूफ पठान इस सीजन अच्छे फॉर्म में नहीं दिखे जिस कारण उन्हें कई मैचों से बाहर भी रखा गया।
युसूफ ने इस सीजन कुल 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 13 की औसत से मात्र 40 रन बनाए। जिस कारण उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी अगले सीजन रिलीज कर सकती है उनके बदले में वो किसी युवा खिलाड़ी और बोली लगा सकती है जो टीम में मध्यक्रम को मजबूती दिला सकता है।
#3. दिल्ली कैपिटल्स - राहुल तेवतिया:
दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल तेवतिया को शुरुआती कुछ मैचों में अमित मिश्रा से अधिक महत्व दिया ऐसा इसलिए क्योंकि तेवतिया टीम में एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं उन्होंने पिछले साल जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन इस सीजन उन्होंने 5 मैचों में मात्र 2 विकेट लिए और 34 रन ही बना पाए। इसके अलावा टीम में कई लेग स्पिनर हैं जिस कारण तेवतिया को अगले सीजन रिलीज किया जा सकता है।