#3 कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर उपयोगी दो अंक हासिल किये और अपनी प्लेऑफ की सम्भावनाओं को बरकरार रखा है। कोलकाता के अब तक 12 मैच खेले जिसमें उन्हें 5 में जीत जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। उनके अब 10 अंक हो गये हैं। अपने अंतिम दो मुकाबले में उन्हें हर हाल में जीत की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें अन्य टीमो के परिणामों में भी निर्भर रहना पड़ेगा।
#4 किंग्स इलेवन पंजाब
इस संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब ने जबरदस्त शुरुआत की थी। उन्होंने अपने शुरुआती चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की थी मगर अब अपनी लय खो चुके हैं। अब तक पंजाब ने 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 5 में जीत जबकि 6 में हार मिली है। अगर पंजाब अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुँच जायेगी। अगर दो में जीत दर्ज कर पाती है तब उन्हें भी अन्य टीमो के परिणामो में निर्भर रहना पड़ेगा।