आईपीएल में रविवार को दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिहं स्टेडियम में यह मैच राजस्थान की टीम जीतना चाहेगी लेकिन सामने कोलकाता जैसी मजबूत टीम से उन्हें भिड़ना है। कोलकाता की टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 4 में से 3 मैच इस टीम ने जीते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक एक मैच जीता है और वे अंक तालिका में सातवें नम्बर पर हैं। पिछले मैच में कोलकाता ने अंतिम क्षणों में धमाकेदार अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराते हुए अपनी मजबूती दर्शाई थी। उनके पास ऊपर से लेकर नीचे तक काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। आंद्रे रसेल ने नीचे आकर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने अच्छी फॉर्म दर्शाई है। गेंदबाजी में रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप अब तक देखने को नहीं मिला है। यही वजह है कि उन्हें तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर में घरेलू दर्शकों के सामने खेलना उनके लिए फायदेमंद जरुर हो सकता है लेकिन मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जा सकती है। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहने की सम्भावना है। स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद हो सकती है। एक कड़ा मुकाबला जयपुर में होने की अपेक्षा की जा सकती है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।