आईपीएल का 36 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में खेला जाएगा। मेजबान राजस्थान ने अब तक आठ मैच खेले हैं और सिर्फ दो जीत हासिल की है। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। जबकि मुंबई इंडियंस ने 9 मैच खेले हैं और 6 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
प्ले ऑफ में पहुँचने की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए राजस्थान को जीत की जरूरत है। रहाणे की कप्तानी में टीम ने अपना पिछला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हारा था। पंजाब के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक लगाया था। लक्ष्य का पीछा करते उन्होंने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, जो कि धीमा था। उनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने निचले क्रम में 11 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम इस सीजन में चंद खिलाड़ियों के भरोसे खेल रही है। जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर ,श्रेयस गोपाल के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है।
वहीं दूसरी तरफ रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में पांड्या बंधुओ ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा था। टीम के सलामी जोड़ी रंग में दिखाई दी थी। हालांकि रोहित शर्मा अपनी अच्छी शुरुवात को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। टीम में राहुल चाहर भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। कुल मिलाकर टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की कमी नही है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी में शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।