आईपीएल 2019: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच प्रीव्यू और सीधा प्रसारण कब और कहां देखें 

Enter caption

अब तक समान प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच मंगलवार को जयपुर में मुकाबला होगा। घरेलू दर्शकों के सामने रॉयल्स को पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बार उनकी कोशिश कुछ अच्छा करने की होगी। आरसीबी का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा है, दोनों टीमों ने इस सीजन आईपीएल में अब तक कोई मैच नहीं जीता है।

Ad

क्षमता की तरफ नजर डालें तो आरसीबी की टीम में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। दूसरी तरह राजस्थान में अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर जैसे नाम शामिल हैं। दोनों टीमों ने इस सीजन में अलग-अलग टीमों के विरुद्ध 3-3 मैच खेले हैं लेकिन जीत अब तक नहीं मिली है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस मैच में किसी एक टीम का अंक तालिका में खाता खुल जाएगा।

राजस्थान के लिए जयदेव उनादकट पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे। दूसरी तरफ आरसीबी के लिए भी मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ख़ास नहीं रही। रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कुछ हद तक अच्छा काम किया है लेकिन एक संगठित प्रदर्शन के अभाव में जीत का स्वाद चखने को नहीं मिला। घरेलू दर्शकों का फायदा राजस्थान को होने की पूरी सम्भावना है। संजू सैमसन रॉयल्स के लिए अहम कड़ी रहेंगे और वे शानदार फॉर्म में हैं।

जयपुर की सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने की आवश्यकता होगी। देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी के सामने किस रणनीति के तहत मैदान पर उतरती है।

सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications