जयपुर में खेले गए आईपीएल 2019 के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जयदेव उनादकट को बढ़िया गेंदबाजी और तीन कैच लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और जोफ्रा आर्चर एवं बेन स्टोक्स की जगह टीम में लियाम लिविंगस्टोन और एश्टन टर्नर को जगह मिली। सनराइजर्स हैदराबाद में जॉनी बेयरस्टो, युसूफ पठान और संदीप शर्मा की जगह केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा और सिद्धार्थ कॉल की वापसी हुई।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर केन विलियमसन (13) आउट हो गए। इसके बाद मनीष पांडे ने डेविड वॉर्नर (32 गेंद 37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े और 27 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। सनराइजर्स ने 12वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 13वें ओवर में वॉर्नर के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी आठ ओवरों में हैदराबाद सिर्फ 57 रन ही बना सकी।
वॉर्नर के बाद 15वें ओवर में 121 के स्कोर पर मनीष पांडे, 16वें ओवर में 125 के स्कोर पर विजय शंकर (8), 17वें ओवर में 127 के स्कोर पर दीपक हूडा (0), 18वें ओवर में 137 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (5) और आखिरी ओवर में 147 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार (1) आउट हुए। राशिद खान ने 8 गेंदों में 17 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 160 तक पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जयदेव उनादकट, ओशेन थॉमस, श्रेयस गोपाल और वरुण आरोन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में लियाम लिविंगस्टोन (26 गेंद 44) और अजिंक्य रहाणे (34 गेंद 39) ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 78 रनों की जबरदस्त शुरुआत दी। दसवें ओवर में लिविंगस्टोन और 12वें ओवर में 93 के स्कोर पर रहाणे आउट हुए, लेकिन उसके बाद संजू सैमसन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (16 गेंद 22) के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 17वें ओवर में स्मिथ आउट हुए, लेकिन सैमसन ने एश्टन टर्नर (7 गेंद 3) के साथ मिलकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। सैमसन 32 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान, शाकिब अल हसन और खलील अहमद ही सिर्फ एक-एक विकेट ले पाए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
सनराइजर्स हैदराबाद: 160/8 (मनीष पांडे 61, जयदेव उनादकट 2/26)
राजस्थान रॉयल्स: 161/3 (संजू सैमसन 48*, लियाम लिविंगस्टोन 44)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं