आईपीएल 2019 के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जयदेव उनादकट को बेहतरीन गेंदबाजी और तीन कैच लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।लक्ष्य के जवाब में लियाम लिविंगस्टोन (26 गेंद 44) और अजिंक्य रहाणे (34 गेंद 39) ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 78 रनों की जबरदस्त शुरुआत दी। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने शानदार खेल के दम पर रॉयल्स को एकतरफा जीत दिलाई। संजू सैमसन 32 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान, शाकिब अल हसन और खलील अहमद ही सिर्फ एक-एक विकेट ले पाए। मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स, डेविड वॉर्नर और एश्टन टर्नर को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।#RRvSRH You have done your job Liam Livingstone! Onto the next to finish now! #HallaBol— Arjun (@Kohliified) April 27, 2019(लियाम लिविंगस्टोन आपने अपना काम कर दिया है, अब आगे फिनिश करने वालों का काम है)I thought the 26 ball 44 from Liam Livingstone deserved the Man Of The Match award. The innings that made 161 look a lot smaller than it actually was. #RRvSRH #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 27, 2019(लियाम लिविंगस्टोन के 26 गेंद में 44 रन मैन ऑफ़ द मैच के हकदार थे और 161 रन का स्कोर जितना छोटा था उससे भी छोटा नजर आने लगा)Australians today:David Warner - Streak of five consecutive fifties came to an end.Ashton Turner - Streak of five consecutive T20 ducks came to an end.#IPL2019 #RRvSRH— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 27, 2019(डेविड वॉर्नर के लगातार 5 फिफ्टी का सिलसिला टूटा और एश्टन टर्नर के लगातार 5 टी20 में जीरो बनाने का सिलसिला टूटा, दोनों ऑस्ट्रेलियाई हैं)Top quality T20 spinner Shreyas Gopal. Worth a go in international T20s. #RRvSRH— .... (@ynakg2) April 27, 2019(श्रेयस अय्यर टॉप टी20 स्पिनर हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय टी20 में लेना चाहिए)Virat Kohli...AB de Villiers...Kane Williamson.....3 victims of the Shreyas Gopal googly! What a list to have! #RRvSRH #IPL2019— Hari Sadanandan (@iamharry_88) April 27, 2019(विराट कोहली, डीविलियर्स, केन विलियमसन इन तीनों को श्रेयस अय्यर की गूगली ने आउट किया है, क्या लिस्ट है)Both Royals making the tournament interesting, still the place for playoffs is open for all the remaining 7 teams #RRvSRH— Bilwanandha (@BILWANANDHA) April 27, 2019(दोनों रॉयल्स ने टूर्नामेंट को दिलचस्प बनाया है, अभी भी सातों टीमों के लिए प्ले-ऑफ़ का मौका है)Ashton Turner right now 😂#RRvSRH pic.twitter.com/KkPjv0rqrA— Ankita Bhat (@ankitabhat02) April 27, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।