आईपीएल 2019: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार के बाद राशिद खान ने दी प्रतिक्रिया

Enter caption

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में जीत के साथ आईपीएल के 12वें सत्र की शुरुआत की। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से करारी मात दी। इस मैच के हीरो केकेआर के आंद्रे रसेल रहे। उन्होंने 19 गेंदों पर धुआंधार पारी खेलते हुए चार चौके और चार छक्कों की मदद से 49 रनों का स्कोर किया। अपने पहले ही मैच में हार का सामना करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला पर आंद्रे रसेल ने हर ओर बाउंड्री मारी। हम इस मैच से सबक लेंगे और आगे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

अफगानिस्तान टीम के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने कहा कि कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने लगातार चौके-छक्के लगाते हुए मैच को हमसे दूर कर दिया। इस मैच को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि हमने गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन किया। हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की थी लेकिन आंद्रे रसेल हर गेंद पर कड़ा प्रहार कर रहे थे, जिसने मैच का रुख ही पलटकर रख दिया। 20 साल के इस गेंदबाज ने माना कि पहले मैच में हुई गलतियों से टीम सबक लेगी और आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करने की कोशिश करेगी।

Enter caption

राशिद ने कहा कि यह तो अभी बस टूर्नामेंट की शुरुआत है। हमने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। बस, आखिरी के तीन ओवरों में हम पिछड़ते चले गए। टी-20 क्रिकेट में यही होता है। आगे हमारी कोशिश रहेगी कि पुरानी गलतियों को दोबारा न दोहराएं। हम अच्छा खेलने की पूरी कोशिश करेंगे। राशिद ईडेन गार्डन पर 180 रनों के स्कोर को चुनौतीपूर्ण मानते हैं। उन्होंने कहा कि 180 रनों का हमारा स्कोर अच्छा था। आमतौर पर वहां 170 रनों का स्कोर ही बेहतर होता है। इस स्कोर पर मैच जीता जा सकता था। हमने अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी की। बस अपने लक्ष्य को अंजाम तक पहुंचाने से चूक गए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़