आईपीएल 2019: लगातार तीसरी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है। वह पहला मैच सीएसके के खिलाफ हारे। दूसरे मैच में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें बुरी तरह परास्त कर दिया। लगातार तीन मैचों में हारने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बेहद निराश हैं। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला हमारी अब तक की सबसे खराब हार में शामिल हो गया है। इस मैच में हमारे लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा। मैं यह कह सकता हूं कि पिछले मैच की आखिरी गेंद से हमारे साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहतरीन क्रिकेट खेलकर हमारी हर गुंजाइशों पर पानी फेर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद एक बेहतरीन टीम है। पिछली बार वो फाइनल में पहुंची थी। उसके पिछले साल उन्होंने हमें हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था।

अपने तीसरे मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 118 रनों से करारी हाल झेलनी पड़ी थी। इसमें हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ( 56 गेंद पर 114 रन) और डेविड वॉर्नर (55 गेंदों पर 100) ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 185 रन की साझेदारी की। जवाब में आरसीबी 113 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। कोहली ने कहा कि वॉर्नर और बेयरस्टो को हैदराबाद की जीत का श्रेय जाता है। हमें उनके लिए कुछ अलग करना चाहिए था। दोनों बल्लेबाजों को विकेट पर जमने के बाद रोकना बेहद मुश्किल हो गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार क्रिकेट खेली और वो जीत की असली हकदार थी।

कोहली ने कहा कि मैंने सोचा था कि पारी की शुरुआत करूं। मैंने पहले भी कई बार ऐसा किया है। हालांकि, मेरे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से टीम में एक बैलंस बन जाता है। हमारी टीम को आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आगे 11 मैच बाकी हैं। शुरुआती तीन मैचों की हार से ही हम हथियार नहीं डाल सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता