आईपीएल 2019 के पांचवें मुकाबले में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की। सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से पराजित कर दिया। इस मैच में पंत 13 गेंदों पर 25 रन ही बना सके। वहीं, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 51 रन बनाए। टीम की हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि पावरप्ले में शिखर धवन को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी। अगर सब यह सोचें कि ऋषभ पंत हर मैच में धमाकेदार पारी खेलेंगे तो यह संभव नहीं है। यानी कोच ने सीधे तौर पर शिखर धवन को आगे के मैचों के लिए चेतावनी दे दी है कि वह तेजी से पावर प्ले में रन बनाएं।
शिखर धवन का टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत ज्यादा नहीं है। उनका स्ट्राइक रेट 115 से भी कम है, जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट के लिए उपयुक्त नहीं बैठता है। शिखर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में भी धीमी रफ्तार से खेलते हुए 36 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। पोंटिंग ने कहा कि मैं चाहता हूं कि शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के रूप में तेजी से रन बनाएं। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान का विकेट बल्लेबाजी के लिए उतना आसान नहीं था, जितना समझा जा रहा था। आखिरी ओवरों के पावर प्ले में बल्लेबाजी करना और मुश्किल हो रहा था। शिखर ने भी माना है कि वह तेजी से रन बनाना चाह रहे थे। पोटिंग ने कहा कि 15 ओवर के बाद हम दो विकेट पर 118 रन के स्कोर पर थे।
स्लॉग ओवरों में टीम की बल्लेबाजी से मैं निराश हूं। हमने बड़ी मुश्किल से 147 रन का स्कोर किया। मुझे लगता है कि शुरुआत में हमने अच्छा खेला था। हालांकि, पंत के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई। हर दिन यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि पंत बड़ा स्कोर करेंगे। कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। कोई भी हर दिन 20-30 गेंदों पर 78 रन की धमाकेदार पारी नहीं खेल सकता है। श्रेयस अय्यर के पास अच्छा खेलने का मौका था। हम यह नहीं कह सकते कि गेंदबाजी कमजोर रही। हमने बल्लेबाजी में 20 से 30 रन कम बनाए, जिसने मैच में अंतर पैदा कर दिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।