आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जहीर खान और रोहित शर्मा ने युवराज सिंह की भूमिका पर स्थिति लगभग स्पष्ट कर दी है। उनके अनुसार युवी जैसे बल्लेबाज की मध्यक्रम में काफी अहमियत और जरूरत है। यही एक प्रमुख वजह रही कि नीलामी के समय मुंबई इंडियंस की तरफ से युवी के लिए बोली लगाई गई और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि युवराज सिंह ने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। मुंबई इंडियंस को युवराज जैसे किसी अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी इसलिए उन्हें शामिल किया गया है। जहीर ने कहा कि युवराज सिंह नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। हमें उनके जैसे एक मैच विनर की जरूरत थी इसलिए उन्हें टीम में लिया गया।
जहीर खान के बयान से एक बात यह भी साफ़ होती है कि युवराज सिंह को शुरूआती मैचों में ही मौका दिया जाएगा। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ज्यादा मैचों में मौके नहीं मिलेंगे लेकिन अभी इस तरह की चीजें नहीं दिख रही। एक और अहम बात यह भी है कि रोहित शर्मा ने टीम के लिए हर मैच में ओपनर की भूमिका में मैदान पर उतरने का फैसला लिया है ऐसे में मध्यक्रम में युवराज सिंह का अनुभव काम आ सकता है।
गौरतलब है कि आईपीएल नीलामी के समय युवराज सिंह को पहले राउंड में किसी ने भी नहीं खरीदा था। इसके बाद अगले राउंड की बोली में मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक करोड़ की राशि देकर खरीद लिया। युवराज को नेट्स पर मेहनत करते हुए भी देखा गया है और अब उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना भी काफी दिलचस्प रहने वाला है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।